स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर: आगामी 2 अगस्त 2025 को जनपद शाहजहांपुर में शिव बारात के आयोजन को लेकर यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। यह बारात सायं 3 बजे हिन्दू सत्संग भवन (थाना कोतवाली क्षेत्र) से प्रारंभ होकर बाबा विश्वनाथ मंदिर (थाना सदर बाजार क्षेत्र) तक निकाली जाएगी।
इस दौरान चार खंभा चौराहा से कच्चा कटरा, मालखाना मोड़, अंजान चौकी चौराहा, घंटाघर बहादुरगंज, टाउन हॉल तक का मार्ग पूर्णतः यातायात मुक्त रखा जाएगा।
यातायात पुलिस द्वारा सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि इस मार्ग से बचते हुए निम्नलिखित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें—
1. कनौजिया तिराहा → हद्दफ चौकी → लाल ईमली चौराहा
2. राजघाट चौकी → केरुगंज → बेरी चौकी → अंटा चौराहा → सुदामा चौराहा
यातायात पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और शिव बारात में सहभागी बनते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
0 Comments