Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फर्जी दस्तावेज़ के सहारे जब्त संपत्ति को छुड़ाने की साजिश बेनकाब, उमर अंसारी हिरासत में

विशेष संवाददाता

गाजीपुर। यूपी गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत जब्त की गई संपत्ति को न्यायालय से अवमुक्त कराने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। यह संपत्ति माफिया सरगना मुख्तार अंसारी (मृत) से संबंधित थी, जिसकी जब्तीकरण की कार्रवाई धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई थी।

सूत्रों के अनुसार, उक्त जब्त संपत्ति को छुड़ाने के लिए मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी द्वारा न्यायालय में एक याचिका दायर की गई। लेकिन जांच में सामने आया कि याचिका के साथ प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में अवैध लाभ प्राप्त करने की पूर्व नियोजित रणनीति अपनाई गई थी।

उमर अंसारी पर आरोप है कि उसने अपनी मां और इनामी अभियुक्ता अफसा अंसारी (जिस पर ₹50,000 का इनाम घोषित है) का फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उन्हें न्यायालय में दाखिल किया।

इस मामले के संज्ञान में आते ही थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर में प्राथमिकी संख्या 245/2025 के तहत धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के अनुसार, उमर अंसारी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह मामला इस बात का प्रमाण है कि माफिया के परिजन अब भी फर्जीवाड़े और छल-प्रपंच से कानून को गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और सक्रियता से उनकी हर साजिश नाकाम की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments