स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। विकासखंड निगोही अंतर्गत स्थित कजरी नूरपुर गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण हेतु भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन दिनांक 03 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ। इस विद्यालय का निर्माण 2412.65 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसकी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगम लिमिटेड होगी।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से भूमि पूजन एवं शिलान्यास कर शिक्षा विकास की नई शुरुआत की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार सागर (सांसद, शाहजहांपुर), श्रीमती सलोना कुशवाहा (विधायक, तिलहर), श्री भानुप्रताप (ब्लॉक प्रमुख, निगोही) एवं श्री अजय प्रताप यादव (पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जनपद के प्रशासनिक अधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
- श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह (जिलाधिकारी, शाहजहांपुर)
- डॉ. अपराजिता सिंह (मुख्य विकास अधिकारी)
- श्रीमती दिव्या गुप्ता (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी)
- एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस विद्यालय के निर्माण से क्षेत्र के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे ग्रामीण अंचल में शिक्षा का स्तर और अधिक मजबूत होगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने इस ऐतिहासिक अवसर की सराहना की और इसे प्रदेश सरकार की दूरदर्शिता एवं शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
0 Comments