स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को शाहजहाँपुर पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर ने जनपद की खेल पुलिस टीम को सम्मानित किया।
हाल ही में सम्पन्न 73वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता (बरेली जोन, बरेली) में शाहजहाँपुर की महिला पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और जनपद का गौरव बढ़ाया।
इसी क्रम में, द्वितीय अन्तरजनपदीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिता (जनपद बदायूँ) में भी महिला पुलिस टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।
आज सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा –
“जनपद की खेल पुलिस टीम ने न केवल खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, बल्कि शाहजहाँपुर पुलिस का नाम भी रोशन किया है। खिलाड़ियों का यह जज्बा अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।”
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments