Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वर्षा आपदा से बचाव के लिए रेडक्रॉस ने तिरपाल वितरण अभियान शुरू किया

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। लगातार हो रही बारिश से जनपद में कच्चे, खपरैल और झोपड़ीनुमा घरों में रहने वाले कई परिवार वर्षा आपदा की मार झेल रहे हैं। इस बीच इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए तिरपाल वितरण अभियान की शुरुआत की है, ताकि प्रभावित परिवारों को बारिश के दौरान सुरक्षित ठिकाना मिल सके।

अभियान की शुरुआत रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने की। इस अवसर पर भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज ने तारीन जलालनगर निवासी परवेज को वर्षा आपदा बचाव हेतु तिरपाल प्रदान किया। इसी के साथ पूरे जिले में जरूरतमंदों को तिरपाल वितरण का कार्य शुरू हो गया।

डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि जो लोग बारिश के कारण घर टपकने से परेशान हैं, वे सोसाइटी के सचिव से संपर्क कर तिरपाल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि विगत वर्षों में भी रेडक्रॉस ने इसी तरह जरूरतमंदों को तिरपाल वितरित कर राहत पहुंचाई थी।

उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर रेडक्रॉस सोसाइटी, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, आपदा के दौरान तत्काल राहत प्रदान करने के साथ-साथ अन्य सेवाभावी समुदायों को भी तैयार करेगी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सभापति ब्रजेश पाठक के दिशा-निर्देश पर, संभावित बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए जो भी संसाधन आवश्यक होंगे, उन्हें रेडक्रॉस द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी सूची जिलास्तर से मुख्यालय को भेजी जाएगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवाएं समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। इस अवसर पर उनके निजी सहायक विपिन कुमार सक्सेना, आदित्य गुप्ता, जय नारायण मिश्रा और मोहनीश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments