स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। नदियों में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को खन्नौत नदी के हनुमत धाम और गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि खन्नौत नदी में 7 अगस्त को करीब 3 फीट जलस्तर बढ़ने की संभावना है। उन्होंने नदी किनारे और आसपास रहने वाले लोगों से अपील की कि वे सतर्कता बरतें और अपने आवश्यक सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें, ताकि जलस्तर बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार की हानि न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राहत शिविर, बाढ़ चौकी, नाव, चिकित्सा सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी टीमें अलर्ट मोड पर रहें और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर स्थिति की जानकारी लेते रहें। साथ ही, बढ़ते जलस्तर की सूचना समय-समय पर आम जनता तक पहुंचाई जाए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजय पाण्डेय, तहसीलदार सदर सतेन्द्र कटियार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments