![]() |
स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदया व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान दिनाँक 25.08.2025 को थाना अल्हागंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
उ0नि0 पुनीत शर्मा मय हमराही का0 25 सुमित कुमार के थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बानपुर रोड से गढिया मंगोला व रामपुर जाने वाले खडन्जा मोड पर बानपुर से लगभग 500 मीटर दूर खडा है। जिसके पास नाजायज शस्त्र है और कोई अपराध करने की फिराक में है यदि जल्दी की जाए तो पकडा जा सकता है । इस सूचना उ0नि0 पुनीत शर्मा मय हमराही का0 25 सुमित कुमार उपरोक्त द्वारा ग्राम रामपुर को जाने वाला खडन्जा मोड ग्राम बानपुर से करीब 500 मीटर दूरी पर अभियुक्त भोले पुत्र कालिका उम्र करीब 27 निवासी ग्राम कोयला ज्ञानपुर थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर को समय 16.17 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज बरामद हुआ।
उपरोक्त बरामदगी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0-248/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भोले पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1- भोले पुत्र कालिका उम्र करीब 27 निवासी ग्राम कोयला ज्ञानपुर थाना अल्हागंज जिला शाहजहाँपुर,
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1- मु0अ0सं0-248/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भोले
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक अदद तमंचा देशी 12 बोर
2- एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1- थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर,
2- उ0नि0 पुनीत शर्मा थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर,
3- का0 25 सुमित कुमार थाना अल्हागंज जनपद शाहजहाँपुर,
0 Comments