स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जनपद में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (पूर्व में 24) को अब "एक जनपद एक रोड" योजना के तहत मॉडल रोड के रूप में चयनित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार 25 अगस्त 2025 को गुर्री चौकी थाना रोज़ा से बहगुल नदी थाना कटरा तक संयुक्त भौतिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में आरटीओ सर्वेश कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह, प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय और राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक बिंदुओं का परीक्षण किया और दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों पर गंभीरता से चर्चा की।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात ने आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की—
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि क्रियान्वयन के बाद यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments