स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जलालाबाद नगर पालिका परिषद ने बरसात के मौसम में सफाई कर्मियों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों सफाई मित्रों को रैनकोट वितरित किए। यह वितरण स्वच्छता कार्यदायी संस्था एस.बी.ए. इन्वेरोटेक के प्रभारी सत्यम तिवारी एवं सुधीर सिंह के सौजन्य से, चेयरमैन शकील अहमद के निर्देश पर किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी एच.एन. उपाध्याय ने सभी सफाई कर्मियों को रैनकोट सौंपे। इस मौके पर चेयरमैन शकील अहमद ने कहा कि सफाई मित्र नगर पालिका परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं और बरसात में उनकी सेहत की सुरक्षा करना पालिका का पहला कर्तव्य है।
कार्यक्रम के दौरान अवधेश सिंह, नितिन शर्मा, साहिल बाबू, सत्यम सिंह, राम सिंह उर्फ रामू, नीतेश कटियार, सुधीर राठौर, अजीत श्रीवास्तव, प्रतीक शुक्ला, कैफ़, मोहन हुसैन समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments