स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत इम्पैनल्ड वेण्डर्स के क्षमता संवर्धन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
कार्यशाला में वसुधा फाउंडेशन, डी-2, द्वितीय तल, साउथ पार्क, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, नई दिल्ली से आए प्रतिनिधि श्री करनदीप सूद एवं श्री सक्षम गोयल ने योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता अपने घर में स्वीकृत विद्युत भार के समतुल्य क्षमता का सोलर रूफटॉप पॉवर प्लांट स्थापित कर सकते हैं। इसकी अनुमानित लागत लगभग ₹60,000 से ₹65,000 प्रति किलोवाट है। सोलर रूफटॉप लगाने के बाद बिजली बिल में औसतन 75% तक की कमी आती है।
अनुदान एवं लाभ
राज्य सरकार द्वारा ₹15,000 प्रति किलोवाट (अधिकतम ₹30,000) का अनुदान।
केंद्र सरकार द्वारा 1 से 2 किलोवाट तक ₹30,000-30,000 (अर्थात 2 किलोवाट पर ₹60,000) तथा 3 किलोवाट पर कुल ₹78,000 का अनुदान।
3 किलोवाट की स्थापना पर राज्य व केंद्र सरकार की ओर से कुल ₹1,08,000 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
3 किलोवाट तक संयंत्र की स्थापना हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा 7% वार्षिक ब्याज दर पर लोन की सुविधा।
योजना के अंतर्गत उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
तकनीकी जानकारी
वसुधा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना, संचालन व रखरखाव से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी।
उपस्थित अधिकारीगण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड शाहजहाँपुर, सभी एसडीओ, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, संबंधित बैंक प्रबंधक तथा यूपीनेडा शाहजहाँपुर में इम्पैनल्ड वेण्डर्स उपस्थित रहे।
0 Comments