Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ठाकुरगंज में ई-रिक्शा चालक की खतरनाक लापरवाही, मौत को दावत देते दिखे मासूम

 


 ब्रेकिंग न्यूज़ 
संवाददाता: सत्यपाल सिंह
लखनऊ।

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके से बच्चों की जान से खिलवाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ई-रिक्शा चालक ने स्कूल के बच्चों को इस कदर ठूंसकर बैठाया कि कई मासूम रिक्शे से आधे बाहर लटकते हुए सफर कर रहे थे। यह नजारा किसी भी क्षण बड़े हादसे को न्यौता देने जैसा था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की यह हरकत सीधे-सीधे बच्चों की जिंदगी को दांव पर लगाने जैसी है। इतना ही नहीं, पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले रास्तों पर इस तरह का नजारा देखने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की आंखें बंद रहीं।

राहगीरों ने इस घटना को बेहद शर्मनाक करार देते हुए कहा कि यदि जरा सी चूक हो जाती तो कई मासूमों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी।

👉 अभिभावकों और क्षेत्रीय नागरिकों ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ऐसे लापरवाह ई-रिक्शा चालकों पर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाए।

यह घटना न केवल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर हर रोज मासूमों की जान किस तरह जोखिम में डाली जा रही है।

Post a Comment

0 Comments