स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 25 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 03 दम्पतियों को आपसी समझौते के बाद विदा किया गया।
प्रमुख मामले
थाना कोतवाली मामला
लगभग 9 वर्ष पूर्व विवाह करने वाले एक दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद एवं शराब पीकर मारपीट का मामला चल रहा था। परिवार परामर्श केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई गई। आपसी सहमति से समझौता होने के बाद दम्पति को साथ विदा किया गया।
थाना रोजा मामला
लगभग 6 माह पूर्व विवाह करने वाले एक दम्पति के बीच पारिवारिक मतभेद चल रहा था। परामर्श केन्द्र में हुई बातचीत और समझाइश के बाद दोनों एक साथ रहने को तैयार हुए और समझौते के साथ विदा किए गए।
थाना सिंधौली मामला
लगभग 12 वर्ष पूर्व विवाहित एक दम्पति में शराब पीने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और दोनों 6 माह से अलग रह रहे थे। परिवार परामर्श केन्द्र में हुई वार्ता के बाद दम्पति ने फिर से साथ रहने का निर्णय लिया और समझौते के साथ विदा किया गया।
मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी मा0आ0 करूणा एवं मा0आ0 मोनिका उपस्थित रहीं।
0 Comments