संवाददाता: हरदोई
हरदोई पुलिस को सोमवार को गर्व का पल मिला, जब कछौना थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह को उनकी बेहतरीन कार्यकुशलता, ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तीसरा स्टार प्रदान किया गया। यह सम्मान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने स्वयं अपने हाथों से स्टार लगाकर दिया।
पुलिस कार्यालय में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समारोह के दौरान वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब नवनियुक्त निरीक्षक के कंधे पर तीसरा स्टार जगमगाने लगा।
सहकर्मियों ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि प्रेम सागर सिंह की निष्ठा, अनुशासन और जनता के प्रति समर्पण ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। यह प्रमोशन न केवल उनकी मेहनत का सम्मान है, बल्कि पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
वर्तमान में थानाध्यक्ष कछौना के रूप में सेवा दे रहे प्रेम सागर सिंह ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा, ताकि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके।
0 Comments