लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र के मौदा गांव में चोरों ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। बीती रात चोर एक घर में घुसकर करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर ले गए। चोरी हुए सामान में चांदी की बिछिया, कमरबंद, मंगलसूत्र, पूजेब, पायल, नथनी और नगदी शामिल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते समय में भी इस क्षेत्र में कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन आज तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया गया। शायद यही वजह है कि चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि जिस जगह चोरी हुई, उसके पास ही VIP कॉलोनी है, जहां भी हाल ही में कई वारदातें हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस अब तक किसी भी चोर को पकड़ने में नाकाम रही है।
लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोर पकड़े नहीं गए, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पीड़ित का नंबर – 7355183609
0 Comments