Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने ली “सेल्फी विद तिरंगा”, जनपदवासियों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील

स्टेट ब्यूरो हेड – योगेन्द्र सिंह यादव✍️

शाहजहाँपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” जन अभियान को और अधिक प्रेरणादायक बनाने तथा जनसहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने 14 अगस्त 2025 को उत्साहपूर्वक “सेल्फी विद तिरंगा” लेकर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को उजागर करते हुए जनपद के सभी पुलिस कर्मियों एवं नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर, कार्यालय या प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी लें और उसे आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करेगी बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को भी मजबूत करेगी।


इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कार्यालय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण ने भी उत्साहपूर्वक “सेल्फी विद तिरंगा” ली और उसे हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड किया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रध्वज के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत करना तथा “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को सशक्त बनाना है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनपदवासियों से आग्रह किया कि वे 15 अगस्त को अपने घर, कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराएं और उसके साथ सेल्फी लेकर https://harghartiranga.com/selfie पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व और भी गौरवमयी बन सके।

Post a Comment

0 Comments