ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश ✍️
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुद्र सेवा समिति द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा बेहटा कार्यालय से रवाना होकर चकोली, अंदपुर, खुरूमपुर, पालेहंडा, लालता खेड़ा होते हुए घुरघुरी का तालाब चौकी से फतेहगंज होकर काकोरी मोड़ बुद्धेश्वर चौराहे पर पहुँची। यहां पर समिति ने कीर्ति चक्र कैप्टन अंशुमान सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समिति के कार्यालय पर तहरी भोग का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, महासचिव एस.पी. सिंह, प्रमुख सचिव सूरज पाल, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार, मंत्री आशु मौर्य, नीरज, शैलेंद्र, महामंत्री अभेंद्र, प्रबन्धक ललित कुमार, रंजीत रावत, रंजीत साहू, मोहित यादव, आशीष सोनी, प्रेम चंद्र, विजय गौरव गुप्ता सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
👉 यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति और शहीदों के बलिदान को नमन करने का संदेश देते हुए ऐतिहासिक रूप से यादगार बन गई।
0 Comments