🖊 स्टेट ब्यूरो हेड : योगेन्द्र सिंह यादव
शाहजहाँपुर। जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर आज श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित खाटू श्याम मंदिर में पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद श्रद्धालुओं तथा सुरक्षा बल दोनों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया गया
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मंदिर परिसर व आसपास के इलाकों में तैनात पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएँ।
श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।
भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, मार्ग व्यवस्था और वालंटियर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने हेतु क्विक रेस्पॉन्स टीम तैयार रखी जाए।
श्रद्धालुओं के बीच विश्वास
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और जनपदवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जन्माष्टमी जैसे पावन पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ।
पुलिस प्रशासन का आश्वासन
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि – “पुलिस प्रशासन पूर्णतः सतर्क एवं प्रतिबद्ध है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और उन्हें सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।”
जनभावना और प्रशासन की तत्परता
मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी पुलिस की सतर्कता और प्रबंध देखकर संतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस व्यवस्था से उन्हें बिना किसी चिंता के भगवान खाटू श्याम के दर्शन का अवसर मिल रहा है।
0 Comments