Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार आज तहसील सभागार, पुवायां में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर श्री ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय ने की।

शिविर के दौरान सचिव श्री मिश्र ने उपस्थित ग्रामीणजनों और प्रतिभागियों को मीडिएशन और लोक अदालत की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि—

> "करीब 80 प्रतिशत मामले ऐसे होते हैं, जिन्हें न्यायालय में लाने की आवश्यकता ही नहीं होती। हत्या, डकैती, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों को छोड़कर अधिकतर विवाद आपसी संवाद और मीडिएशन से हल किए जा सकते हैं।"

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में न्यायालयों पर मुकदमों का भारी बोझ है, इसलिए छोटे-मोटे विवादों को आपसी सुलह-समझौते से निपटाना चाहिए। साथ ही उन्होंने 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी प्रदान की और ग्रामीणों से इसमें अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।


इस अवसर पर तहसीलदार पुवायां श्री अजहर अंसारी ने तहसील स्तर पर संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे मेढ़बंदी, कृषक दुर्घटना बीमा योजना और विरासत संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी।

नायब तहसीलदार श्री सगीर अहमद ने निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की रूपरेखा समझाई।

बार संघ अध्यक्ष पुवायां श्री सुभाष चन्द्र शुक्ला ने छोटे-मोटे विवादों को परिवार और समाज स्तर पर सुलझाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे अदालतों का बोझ कम होगा।

वहीं, पैनल लॉयर श्री अरविन्द मिश्रा ने मीडिएशन की प्रक्रिया और इसके लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफ़ज़ल द्वारा किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विधिक जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

Post a Comment

0 Comments