Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महानगर क्षेत्र में सफाई, जलापूर्ति व प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र द्वारा महानगर क्षेत्र के एमनजई जलालनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, प्रकाश बिंदु एवं जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के समय क्षेत्र में सफाई कार्य होता हुआ पाया गया तथा सफाई कर्मचारी कार्यरत मिले। नगर आयुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सफाई कार्य को और अधिक नियमित एवं बेहतर ढंग से किया जाए, ताकि क्षेत्रवासी स्वच्छ वातावरण में जीवनयापन कर सकें।


डॉ. मिश्र ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे अपने वार्ड को स्वच्छ बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्ड में शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा सभी प्रकाश बिंदुओं को दुरुस्त व कार्यशील स्थिति में रखा जाए।

निरीक्षण के समय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जगदीश कुमार, क्षेत्रीय सफाई नायक तथा अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments