Breaking News

थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज मिशन शक्ति फेज-05 : महिला सशक्तिकरण एवं साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज, कटरा में आज मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु तथा कार्यवाहक थाना प्रभारी कटरा ने छात्राओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा, अधिकारों, आत्मनिर्भरता तथा साइबर अपराधों से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

✦ कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ

  • बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनने हेतु प्रेरित किया गया।
  • इंटरनेट व सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने, संदिग्ध कॉल/लिंक से बचने और किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत संपर्क करने की जानकारी दी गई।
  • छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई:
    • 1090 – महिला शक्ति हेल्पलाइन
    • 181 – महिला हेल्पलाइन
    • 112 – आपातकालीन सेवा
    • 1930 – साइबर हेल्पलाइन
    • 108 – एंबुलेंस सेवा
  • छात्राओं को आत्मरक्षा सीखने और निडर होकर अपनी समस्या पुलिस तक पहुँचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी तिलहर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, कार्यवाहक थाना प्रभारी कटरा, अन्य अधिकारीगण, कॉलेज प्रबंधन, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान अधिकारियों ने मौके पर किया।

निष्कर्ष
मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं व बालिकाओं में आत्मविश्वास, सजगता और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। शाहजहाँपुर पुलिस का यह प्रयास छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है।

Post a Comment

0 Comments