Breaking News

मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन के नियुक्ति पत्र वितरण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जनपद शाहजहांपुर के 6 कनिष्ठ सहायकों को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ, जिसका सजीव प्रसारण जनपद शाहजहांपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जनपद शाहजहांपुर के 6 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डी.पी.एस. राठौर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं नवचयनित कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का संदेश

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नव नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नव चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि—

> “नए पद पर कार्य करते हुए आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से जनता की सेवा करें। निरंतर प्रगति करें और जिले का नाम रोशन करें।”

Post a Comment

0 Comments