Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में कृषकों हेतु खुशखबरी – रबी 2025-26 में निःशुल्क दलहनी एवं तिलहनी बीज मिनीकिट का वितरण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क दलहनी एवं तिलहनी बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत रबी 2025-26 में जनपद शाहजहाँपुर के किसानों को निःशुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे।

📌 लक्ष्य विवरण

चना मिनीकिट – 50 (16 किग्रा प्रति मिनीकिट)

मटर मिनीकिट – 150 (20 किग्रा प्रति मिनीकिट)

मसूर मिनीकिट – 1500 (8 किग्रा प्रति मिनीकिट)

सरसों मिनीकिट – 11600 (2 किग्रा प्रति मिनीकिट)

👉 आवेदन हेतु बुकिंग तिथि 01 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

📍 प्रक्रिया

आवेदन केवल कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे।

यदि आवेदन संख्या लक्ष्य से अधिक हो जाती है, तो लाभार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा।

लॉटरी प्रक्रिया जिलाधिकारी द्वारा नामित अध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से की जाएगी।

⚠️ महत्वपूर्ण नियम

1. एक कृषक केवल एक ही दलहनी या तिलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा।

2. केवल पंजीकृत कृषक ही आवेदन के पात्र होंगे।

3. समय से आवेदन करने पर ही किसान इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

➡️ कृषि विभाग ने सभी किसानों से अपील की है कि वे समय पर पोर्टल पर अपनी बुकिंग आवेदन अवश्य करें और इस योजना का लाभ उठाएँ।

Post a Comment

0 Comments