स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, । स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में एम.एससी. रसायन विज्ञान विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन हुआ। यह अवसर जहाँ विद्यार्थियों के चेहरे पर नई उड़ान की चमक लेकर आया, वहीं बिछड़ने की कसक भी सभी के दिलों में झलक रही थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। कनिष्ठ विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से अपने वरिष्ठ साथियों के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया। वरिष्ठ छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर कॉलेज जीवन की यादों को ताज़ा किया।
प्राचार्य डॉ. आर.के. आज़ाद ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यार्थी जहाँ भी जाएँ, अपने आचरण और ज्ञान से संस्थान का नाम रोशन करें।
रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि “जीवन की राह में सफलता उसी की होती है, जो निरंतर सीखता है और अपने ज्ञान से समाज को दिशा देता है।”
दीक्षा बौद्ध के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में सौरभ यादव को मिस्टर फेयरवेल और दिव्या वर्मा को मिस फेयरवेल का खिताब प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. चंदन गिरि गोस्वामी, डॉ. संदीप दीक्षित, शशांक शेखर, आकांक्षा यादव, अंशिका रस्तोगी और हर्ष मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अमित गंगवार द्वारा किया गया।
0 Comments