शाहजहाँपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली जब थाना कोतवाली पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त हिमांशु राज (उम्र लगभग 32 वर्ष) को समयावधि समाप्त होने से पहले ही जनपद की सीमा में गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 23.06.2025 को माननीय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मंडल बरेली न्यायालय द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(1) के अंतर्गत नोटिस जारी कर अभियुक्त को जिला बदर किया गया था। न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए वह जनपद सीमा में पाया गया।
पुलिस टीम ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
0 Comments