स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 03 सितम्बर 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में किया गया।
कार्यक्रम में कुल 10 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई तथा 02 दम्पत्तियों को सकुशल विदा किया गया।
🔹 पहला मामला – थाना पुवायाँ
विवाह को लगभग 02 वर्ष हुए दम्पत्ति में विवाद था।
पत्नी पिछले 20 दिन से मायके में रह रही थी और आरोप था कि पति उसके साथ मारपीट करता है तथा मायके से बातचीत करने की अनुमति नहीं देता।
दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाकर वार्ता कराई गई।
परामर्शदाताओं द्वारा समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से साथ रहने पर तैयार हो गए।
दम्पत्ति को सकुशल विदा किया गया।
🔹 दूसरा मामला – थाना खुटार
विवाह को लगभग डेढ़ वर्ष हुए दम्पत्ति में विवाद था।
पत्नी पिछले 4 माह से मायके में रह रही थी।
आरोप था कि पति अपने माता-पिता के कहने पर मारपीट करता है और खर्च के लिए धन नहीं देता।
दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र बुलाकर वार्ता कराई गई।
परामर्श एवं समझाइश के उपरांत पति-पत्नी साथ रहने को तैयार हुए।
दम्पत्ति को सकुशल विदा किया गया।
👩💼 मौजूद स्टाफ
इस अवसर पर परिवार परामर्श केन्द्र शाहजहाँपुर में महिला आरक्षी करूणा, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी, महिला आरक्षी पिंकी तथा महिला आरक्षी सरस्वती मौजूद रहीं।
0 Comments