स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जिलाधिकारी ने खन्नौत एवं गर्रा नदी में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को गंभीरता से लेते हुए आमजन से अपील की है कि जो भी लोग नदी के आसपास के निचले इलाकों में रहते हैं, वे सतर्क हो जाएं और अपने आवश्यक सामान सहित सुरक्षित स्थानों पर समय रहते पहुँच जाएं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और आगामी समय में पानी और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई जाए, राहत एवं बचाव दल तैयार रहें तथा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने की पूरी व्यवस्था की जाए।
इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा दी जा रही सूचनाओं पर ही भरोसा करें। यदि कहीं पर आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम को सूचित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी लोग समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले जाएं ताकि जन-धन की हानि से बचा जा सके।
0 Comments