Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्यौहारों में शांति बनाए रखने हेतु थाना तिलहर में पीस कमेटी मीटिंग आयोजित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज 17.09.2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर की अध्यक्षता में थाना तिलहर पर आगामी त्यौहारों—रामबारात, साई पालिका, वाल्मीकि जयंती, रामलीला, दिवाली आदि—के संबंध में पीस कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में ईओ नगर पालिका, एसडीओ विद्युत विभाग, थाना क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, धर्मगुरु, पुजारी, मौलवी तथा शोभायात्रा आयोजक उपस्थित रहे। सभी से अपील की गई कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए।

मीटिंग के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments