ब्यूरो रिपोर्ट – जहीन खान ✍️
लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) के जिला कार्यालय, वृंदावन योजना सेक्टर-6 सी, पीजीआई क्षेत्र में बुधवार को लखनऊ जिला संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री दिलीप श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दिलीप शुक्ला और श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपु विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में लखनऊ जिला संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इसमें मुकेश द्विवेदी को जिला संरक्षक, दिलीप कुमार मिश्र को जिलाध्यक्ष, आशीष कुमार तिवारी, हिमांशु रावत और अमन द्विवेदी को जिला महासचिव नियुक्त किया गया। वहीं रघुनाथ सिंह को जिला प्रभारी, जय शरण शुक्ला को जिला प्रवक्ता और विमल नारायण सिंह को जिला संगठन महामंत्री बनाया गया।
इसके अलावा दिव्यांशु त्रिपाठी और नासिर बेग को जिला संगठन मंत्री, पार्थ कुमार, हरिओम दीक्षित, शैलेंद्र शुक्ला शीलू और सुमित पांडे सनी को जिला उपाध्यक्ष तथा अरुण सिंह, आदित्य दीक्षित, अवनीश पांडे और चाँद मोहम्मद को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में कहा गया कि पत्रकार सुरक्षा और सम्मान संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सभी पदाधिकारी सक्रियता से कार्य करेंगे।
0 Comments