Breaking News

शाहजहाँपुर नगर निगम करेगा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण व विशेष सफाई अभियान


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। 11 सितम्बर 2025 को नगर आयुक्त डॉ. फेबिन दुबे के नेतृत्व में नगर निगम टीम द्वारा महानगर क्षेत्र के जलभराव प्रभावित इलाकों का व्यापक निरीक्षण किया जाएगा। उफनती नालियों और बारिश से हुए जलभराव को देखते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए जाएंगे।

नगर आयुक्त अपनी टीम के साथ याकूबपुर, याकूबपुर मार्ग और इमलियाघाट बंध कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सेंटर के भीतर व आसपास विशेष सफाई, पंपिंग स्टेशन की डी-वॉटरिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव का कार्य कराया जाएगा। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी स्वास्थ्य संबंधी विशेष सफाई कार्य के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

संयुक्त नगर मजिस्ट्रेट साक्षी डोमर आगामी निरीक्षण में याकूबपुर मार्ग का दौरा करेंगी। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद सहित आमजन उपस्थित रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, नाले-नालियों की डी-सिल्टिंग और सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा।


नगर निगम के अधिकारी लखनऊ-मकसूदन रोड पर नव-निर्मित इमलियाघाट बंध कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। यहाँ पूरे परिसर में पंपिंग, चूना छिड़काव और एंटी-लार्वा का कार्य विशेष अभियान के तहत कराया जाएगा।

नगर निगम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या सहयोग के लिए कंट्रोल रूम नंबर 05842-225437, मोबाइल नंबर 7355003882 और टोल फ्री नंबर 1533 पर संपर्क किया जा सकेगा। सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments