Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों का जलस्तर बढ़ा – प्रशासन अलर्ट पर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिलाधिकारी/जिला आपदा अधिकारी, शाहजहाँपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में गंगा, रामगंगा, गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर लगातार बदल रहा है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कई स्थानों पर जलस्तर बढ़ने की स्थिति दर्ज की गई है।

मुख्य बिंदु :

गंगा नदी (कछला घाट) का जलस्तर 162.400 मीटर दर्ज हुआ है, जबकि खतरे का निशान (163.240 मीटर) से थोड़ा नीचे है।

रामगंगा नदी (चौबारी घाट) का जलस्तर 163.070 मीटर तक पहुंचा, जो खतरे के निशान के निकट है।

गर्रा नदी (अजीजगंज पुल के पास) का जलस्तर 148.800 मीटर दर्ज किया गया, खतरे के निशान 149.800 मीटर से मात्र 1 मीटर नीचे है।

खन्नौत नदी (लोधीपुर पुल पर) का जलस्तर 145.750 मीटर तक पहुंच गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य :

नरौरा बैराज से छोड़ा गया लगभग 1,50,798 क्यूसेक पानी शाहजहाँपुर जिले के कलान क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसका प्रभाव जिले में लगभग 36 घंटे बाद पहुंचेगा।

कछला घाट से छोड़ा गया फ्लड पानी भी 18 घंटे बाद जनपद शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र में प्रभाव डालेगा।

रामगंगा नदी का पानी जलालाबाद व कलान क्षेत्र को 28 घंटे बाद प्रभावित करेगा।

खखरा नदी से आने वाला पानी शाहजहाँपुर में लगभग 62 घंटे बाद प्रभाव डालेगा।

दियूनी बैराज से छोड़ा गया पानी गर्रा नदी के रास्ते 75 घंटे बाद तिलहर, ददरौल और शहरी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।

प्रशासन की अपील :

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करे।

Post a Comment

0 Comments