Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्री वीरू साहनी जी, मा० सभापति उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि० द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर।
मा० सभापति उत्तर प्रदेश मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि०, श्री वीरू साहनी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय मत्स्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ जनपद में गठित मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के अध्यक्ष/सचिवों के परिचय से हुआ।

बैठक में मा० सभापति जी ने जनपद में मत्स्य पालन एवं इससे जुड़े व्यवसाय की व्यापक संभावनाओं पर बल देते हुए कहा कि रामगंगा नदी के छह खण्डों पर मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के गठन हेतु ग्राम सभा तालाबों का शत-प्रतिशत पट्टा किया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर मत्स्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जिला विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंक ऑफ बड़ौदा), प्रगतिशील मत्स्य पालक एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मा० सभापति श्री वीरू साहनी ने जनपद में नवगठित तीन मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के अध्यक्ष/सचिवों को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प आयोजित कर एन.एफ.डी. पोर्टल पर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों का पंजीकरण कराया जाए तथा सभी मछुआरों को मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत समुचित आच्छादित किया जाए।

इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति हेतु अग्रणी बैंक अधिकारी को मत्स्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


Post a Comment

0 Comments