स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर।
थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी ऋषीपाल ने प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप को प्रार्थना पत्र सौंपकर अपने भांजे पर हुए जानलेवा हमले के मामले में नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, अनिल कुमार पर लगभग एक माह पूर्व आरोपियों ने घेरकर पीछे से गोली मार दी थी। गोली लगने से गंभीर चोट आई और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। परिजनों का कहना है कि अब तक इलाज पर लगभग ₹3.50 लाख का खर्च हो चुका है।
प्रार्थी का आरोप है कि मुकदमा संख्या–01386/2025, धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 352, 351(3) बीएनएस थाना मदनापुर में दर्ज होने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने अब तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की है।
नामजद आरोपी मनीराम पुत्र बजेश व राम सिंह पुत्र मुरली पर पीड़ित परिवार ने लगातार समझौते का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है, जिसके कारण परिवार भयभीत होकर गांव छोड़ने पर विवश हो रहा है।
ऋषीपाल ने अपने प्रार्थना पत्र में प्रभारी मंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसके परिवार की जान को गंभीर खतरा बना रहेगा।
0 Comments