स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
14/15 सितंबर 2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों की सेकेंड मोबाइल गाड़ियों के साथ भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस पहल का उद्देश्य—
- जनपदवासियों में सुरक्षा और विश्वास की भावना बढ़ाना
- असामाजिक व अराजक तत्वों में कानून का भय स्थापित करना
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि शाहजहाँपुर पुलिस हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है और उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अधिकारियों ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि:
- संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखें।
- गश्त को और मज़बूत करें।
- किसी भी आपात स्थिति में त्वरित व ठोस कार्रवाई करें, जिससे अपराधियों को कड़ी शिकस्त मिले।
शाहजहाँपुर पुलिस का संकल्प:
“अपराध पर कठोर अंकुश लगाते हुए जनपद में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना हमारी निरंतर प्राथमिकता है।”
0 Comments