हरदोई।
पितृपक्ष के बाद नवरात्र पर कार बाजार में रौनक लौटने की पूरी उम्मीद है। सरकार द्वारा किए गए जीएसटी स्लैब में बदलाव से कारों की कीमतें 50,000 से 1,30,000 रुपये तक सस्ती हुई हैं। ऐसे में शोरूमों पर ग्राहकों की बुकिंग शुरू हो गई है।
👉 पितृपक्ष के दौरान खरीदारी ठप रही थी, लेकिन नवरात्र में लोग बिना मुहूर्त पूछे ही नई कार खरीदने और डिलीवरी लेने में आगे रहते हैं।
👉 जिले के विभिन्न कार शोरूम्स ने ग्राहकों की पसंद के मॉडल, फीचर और रंग के आधार पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है ताकि समय पर डिलीवरी दी जा सके।
शोरूम संचालकों के अनुसार:
-
बालाजी हुंडई के निदेशक कपिल अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से हुंडई की कारों पर कीमत में कमी आई है। ग्राहकों को मॉडल के हिसाब से 50,000 से 1,30,000 रुपये तक बचत होगी और कंपनी के ऑफर अलग से मिलेंगे।
-
कॉन्सेप्ट कार्स लि. के निदेशक यशवर्धन अग्रवाल ने कहा कि मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में कमी आना उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है। नवरात्र के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और ग्राहक अभी से अपनी पसंद की कार बुक कर सकते हैं।
-
केडी मोटर्स के निदेशक कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि टाटा कंपनी के वाहनों पर भी जीएसटी स्लैब के बदलाव से दाम घटे हैं। नवरात्र पर वाहनों की मांग तेज़ होने की संभावना है।
📌 शोरूम संचालकों का कहना है कि सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है और इससे सीधे तौर पर आम उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। नवरात्र पर ऑफर्स + जीएसटी बचत के चलते कार बाजार में बूम की उम्मीद है।
0 Comments