Breaking News

गोरखपुर में दो दिवसीय “रोजगार महाकुंभ–2025” का आयोजन, देश–विदेश की कंपनियों में रोजगार के सुनहरे अवसर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

गोरखपुर। सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर 2025 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, गोरखपुर में दो दिवसीय “रोजगार महाकुंभ–2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस महाकुंभ में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की प्रतिष्ठित कंपनियों सहित देश की कई नामी कंपनियाँ भी प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार महाकुंभ में 10,655 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हेवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पद शामिल हैं।

चयनित अभ्यर्थियों को ₹24,000 से ₹1,20,769 तक मासिक वेतन प्राप्त होगा। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को देश और विदेश दोनों स्तरों पर रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

इच्छुक उम्मीदवार रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।
मेले में प्रतिभाग करने हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

कुछ प्रमुख पदों का विवरण इस प्रकार है –

पद का नाम स्थान पदों की संख्या मासिक वेतन (₹ में)
सुपरवाइजर रिगिंग यूएई / ओमान 6 1,20,760
मोबाइल पंप ऑपरेटर यूएई 50 90,643
ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर यूएई 50 72,514
फोरमैन सिविल यूएई 15 66,422
हेवी ट्रक ड्राइवर यूएई 50 58,011
बस चालक (यूएई लाइसेंस) यूएई 50 53,177
शटरिंग कारपेंटर यूएई / ओमान 1000 28,800
कंस्ट्रक्शन हेल्पर यूएई / ओमान 4500 24,000

इस “रोजगार महाकुंभ–2025” से न केवल प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि प्रदेश के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।


Post a Comment

0 Comments