Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर्य महिला डिग्री कॉलेज में ‘पुलिस की पाठशाला’ — शाहजहाँपुर एसपी का प्रेरक संवाद, छात्राओं में जागरूकता की नई ज्योति


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 16 अक्टूबर 2025

जनपद शाहजहाँपुर के आर्य महिला डिग्री कॉलेज में आज अमर उजाला द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “पुलिस की पाठशाला” का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर ने छात्राओं को यातायात सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव तथा मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण के विषय में मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दी।


🎯 कार्यक्रम का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना, आत्मरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना और डिजिटल युग की सुरक्षा चुनौतियों से परिचित कराना रहा।


🚦 1️⃣ यातायात सुरक्षा — जीवन की सुरक्षा का प्रथम नियम

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा —

“सड़क पर नियमों का पालन करना केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार है।”

उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

मुख्य बिंदु 👇

  • वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
  • सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें।
  • मोबाइल या इयरफोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करें।
  • दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करें — गुड सेमेरिटन योजना के तहत मददगार को ₹25,000/- तक का पुरस्कार मिलता है।


💻 2️⃣ साइबर क्राइम सुरक्षा — डिजिटल युग में सजगता ही सुरक्षा

अपने संबोधन में उन्होंने कहा —

“साइबर युग में सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता। एक क्लिक की गलती जीवनभर की परेशानी बन सकती है।”

उन्होंने छात्राओं को साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।

मुख्य बिंदु 👇

  • किसी भी अनजान लिंक, कॉल या ईमेल पर क्लिक न करें।
  • ओटीपी, पासवर्ड या बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें।
  • सोशल मीडिया पर फोटो या निजी जानकारी सार्वजनिक न करें।
  • शिकायत हेतु राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

👩‍🦰 3️⃣ मिशन शक्ति — सशक्त नारी, सुरक्षित समाज

एसपी महोदय ने कहा —

“मिशन शक्ति का उद्देश्य प्रत्येक महिला को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। जागरूकता ही सशक्तिकरण का पहला कदम है।”

महत्वपूर्ण महिला हेल्पलाइन नंबर 👇
📞 1090 – महिला हेल्पलाइन (मिशन शक्ति)
📞 181 – महिला सहायता हेल्पलाइन
📞 112 – आपातकालीन सेवा (पुलिस/फायर/एम्बुलेंस)
📞 1930 – साइबर धोखाधड़ी हेल्पलाइन


🗣️ संवाद एवं प्रेरणा का वातावरण

कार्यक्रम में छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक महोदय से करियर, आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा एवं समाज में महिला नेतृत्व से जुड़े प्रश्न पूछे।
महोदय ने सभी प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर देते हुए छात्राओं को आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या, अमर उजाला के ब्यूरो प्रभारी श्री आशीष त्रिपाठी, शिक्षकगण तथा सैकड़ों की संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।


📌 मुख्य संदेश (Main Takeaways)

✔️ यातायात नियम = जीवन की सुरक्षा
✔️ साइबर जागरूकता = सुरक्षित भविष्य
✔️ मिशन शक्ति = सशक्त नारी, सुरक्षित समाज
✔️ सजग युवा = सशक्त राष्ट्र



Post a Comment

0 Comments