स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर जिला कारागार में इस वर्ष दीपावली का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। अयोध्या जी के भव्य दीपोत्सव से प्रेरणा लेकर कारागार परिसर को “मिनी अयोध्या” का रूप दिया गया। इस अवसर पर 10,000 दीयों और 2,000 मोमबत्तियों से सम्पूर्ण परिसर को सजाया गया। बंदियों द्वारा ‘राम मंदिर’, ‘शुभ दीपावली’, ‘ऊँ’, ‘महिला सशक्तिकरण’, ‘स्वच्छ भारत’ और ‘नशामुक्ति’ जैसे विषयों पर सुंदर आकृतियाँ और रंगोलियाँ बनाई गईं।
दीपोत्सव कार्यक्रम में सभी 1100 बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बंदियों की 9 टीमों ने साज-सज्जा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसके लिए कारागार को आकर्षक झालरों, बिजली की रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया। बंदियों की खुशी और जोश देखते ही बनता था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री डी.पी.एस. राठौर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविंद कुमार ने सजावट का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों की प्रशंसा की। निर्णायक मंडल में समाजसेवी श्री हरि सरन वाजपेई, सेवा भारती की अध्यक्षा श्रीमती सीमा हरि सरन वाजपेई तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बंदियों की ज्ञानवर्धक सहभागिता के लिए सामान्य ज्ञान और गणित प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले बंदियों को मौके पर पुरस्कृत किया गया। विजेता टीमों को आगामी 22 अक्टूबर 2025 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री राजपाल यादव द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन पर सभी महिला व पुरुष बंदियों को दीपावली की परंपरागत खील-खिलोने, मिष्ठान और फल भेंट किए गए। इस दौरान मातृ मंडल सेवा भारती की अध्यक्षा श्रीमती सीमा हरिसरन वाजपेई की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।
इस आयोजन में प्रयुक्त दीये, सरसों तेल, बाती, मोमबत्ती, मिष्ठान व बतासे समाजसेवी श्री हरि सरन वाजपेई के सहयोग से प्राप्त हुए, वहीं जय भारत संस्था के श्री राजीव कृष्ण अग्रवाल द्वारा 1,000 से अधिक मोमबत्तियाँ भेंट की गईं।
यह पहला अवसर था जब शाहजहांपुर जेल में इस प्रकार का भव्य दीपोत्सव मनाया गया। दीपों की रोशनी और उल्लास से पूरा परिसर जगमगा उठा, जिससे बंदियों को घर की याद भुलाकर आनंदमय वातावरण में दीपावली मनाने का अवसर मिला।
✨ "अंधकार से प्रकाश की ओर, निराशा से आशा की ओर — यही दीपावली का सच्चा संदेश है, जो शाहजहांपुर जेल के दीपोत्सव में साकार हुआ।"
0 Comments