Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर मेडिकल कॉलेज का मुख्य द्वार बंद, वैकल्पिक गेट से होगा प्रवेश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय में बाउंड्रीवाल एवं मुख्य द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य के कारण 5 अक्टूबर 2025 से मुख्य द्वार का रास्ता अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगा

रोगियों और तीमारदारों की सुविधा हेतु वैकल्पिक प्रवेश द्वार वन विभाग रोड पर नहर के सामने खोला जा रहा है।

📌 व्यवस्थाएँ –

  1. वैकल्पिक गेट से केवल 108/102 एम्बुलेंस एवं आकस्मिक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।
  2. वाहन प्रवेश के बाद परिसर में खड़े नहीं हो पाएंगे।
  3. अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वही वाहन प्रवेश कर सकेंगे जिनपर कॉलेज का पास लगा होगा।
  4. वैकल्पिक गेट पर हेल्प डेस्क, स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर उपलब्ध रहेंगे।
  5. मरीजों को आवश्यकतानुसार ओपीडी कॉम्प्लेक्स के पिछले गेट या आर्थोपेडिक्स वार्ड के पास बने रास्ते से ओपीडी/इमरजेंसी तक पहुँचाया जाएगा।

👉 मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी रोगियों एवं तीमारदारों से अपील की है कि प्रवेश के लिए केवल वन विभाग रोड की ओर नहर के सामने स्थित गेट का ही उपयोग करें।


Post a Comment

0 Comments