![]() |
| जली हुई कार की फोटो |
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : सुधीर सिंह कुम्भाणी
सकरन (सीतापुर)। लहरपुर थाना क्षेत्र के दारापुर गांव में दबंगों ने एक पत्रकार के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। आग की लपटों में कार जलकर राख हो गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी प्रेम नारायण वर्मा, जो एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं, सोमवार शाम लालपुर बाजार से घर लौटे थे। रात लगभग 8 बजे गांव के ही उदित कुमार अपने दो साथियों के साथ पत्रकार के घर में घुस आया। पत्रकार द्वारा विरोध करने पर तीनों ने गाली-गलौज और हाथापाई की। शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
करीब आधे घंटे बाद पत्रकार के घर के बाहर खड़ी एटिओस कार (नं. UP32 FS 5453) को आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। कार धू-धू कर जल उठी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इंजन समेत आधी से अधिक कार जलकर नष्ट हो चुकी थी।
सूचना पर डायल 112 और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पत्रकार प्रेम नारायण वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में एसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments