✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : सुधीर सिंह कुम्भाणी
सकरन (सीतापुर)। लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरन कस्बे में भाजपा के पूर्व विधायक सुनील वर्मा की पहल पर एक नया भाजपा कार्यालय खोला गया है। यह कार्यालय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की शिकायतों और समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
कार्यालय में ग्रामीण अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिन्हें संबंधित विभागों और अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। इससे लोगों को दूर-दराज के सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और स्थानीय स्तर पर न्याय और सुविधा मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार, कार्यालय सप्ताह में दो दिन—सोमवार और बुधवार को संचालित होगा।
इस बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष हरगोविंद मौर्य और जिला प्रतिनिधि अजय पटेल ने प्राप्त शिकायतों को सुना। उन्होंने बताया कि दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनका तत्काल निस्तारण संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर कराया गया।
इस अवसर पर रोहित प्रताप वर्मा, अनूप सिंह, अरविंद, विकास नाग, रमित पाल वर्मा, शैलेंद्र द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments