शाहजहाँपुर | दिनांक – 09 अक्टूबर 2025
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने एक महिला वारंटी को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से वांछित थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को महिला वारंटी परवीन बेगम पत्नी स्व. मोहम्मद वली, उम्र लगभग 58 वर्ष, निवासी मोहल्ला ककरा खुर्द, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिला के विरुद्ध मु0अ0सं0 400/2013, धारा 379/411 भा.दं.सं. एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था।
थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि वारण्टी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा।
लखनऊ
0 Comments