Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दूध बेचने गए बुजुर्ग का पानी में उतराता मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

सुधीर सिंह कुम्भाणी की रिपोर्ट

सांडा/सीतापुर।
सकरन थाना क्षेत्र के उल्लहा गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय मोहम्मद नसीम पुत्र जमालुद्दीन का शव देर रात सड़क किनारे पुलिया के पास पानी में उतराता मिला। घटना से गांव में सनसनी और परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, नसीम सोमवार शाम करीब 6:30 बजे साइकिल से दूध लेकर रसूलपुर दुग्ध डेयरी पर गए थे। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। बीती रात करीब दो बजे गांव के उत्तर पुलिया के पास पानी में उनका शव उतराता मिला। वहीं थोड़ी दूरी पर उनकी साइकिल भी पड़ी मिली।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

इस संबंध में जब थानाध्यक्ष सकरन नवनीत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया —

“पीड़ित परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।”

घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और परिजन गहरे सदमे में हैं।


Post a Comment

0 Comments