स्टेट ब्यूरो हेड – योगेंद्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर, 29 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र द्वारा ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) के माह अक्टूबर 2025 का मासिक बाह्य निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली एवं फायर सेफ्टी उपकरणों की वैधता (Validity) की बारीकी से जांच की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी और मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ईवीएम के रख-रखाव, रजिस्टरों के अभिलेखों तथा गेट पर लगी सील और लॉकर की स्थिति का निरीक्षण किया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से व्यवस्था की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1/नोडल अधिकारी (EVM) सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यह निरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


0 Comments