ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
लखनऊ, 10 अक्टूबर 2025
लखनऊ में छठ पूजा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज पुलिस आयुक्त श्री अमरेंद्र सेंगर, जिलाधिकारी श्री विशाख जी, और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) श्री बबलू कुमार ने लक्ष्मण मेला घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोमती नदी की सफाई, घाटों की मरम्मत और सुरक्षा इंतज़ामों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को घाटों पर मौजूद काई, जलकुंभी और गंदगी साफ कराने के लिए हिदायत दी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, हाईमास्ट लाइट, पार्किंग और रैम्प की सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। साथ ही जल छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी ताकि महिलाएँ डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय धूल-मिट्टी से परेशान न हों।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी संबंधित विभागों का पूरा ध्यान छठ पूजा की सुरक्षा और सुचारू व्यवस्थाओं पर केंद्रित रहेगा।
0 Comments