Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर नगर: आईएमए भवन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️ 

कानपुर नगर।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भवन, कानपुर नगर में शुक्रवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने की। इस दौरान प्रो. विकास मिश्रा, सचिव डॉ. मधुकर कटियार और वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश शंकर सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे।

विशेषज्ञों ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तनाव, अवसाद और चिंता आज की भागदौड़ भरी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौतियां बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि परिवार, समाज और कार्यस्थल पर सहयोग व सकारात्मक माहौल से मानसिक रोगों से बचाव संभव है।

डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य केवल रोगों की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि स्वस्थ सोच और सकारात्मक जीवन दृष्टि का नाम है।”

डॉ. गणेश शंकर ने लोगों से अपील की कि मानसिक समस्याओं को छिपाने के बजाय समय पर मनोवैज्ञानिक परामर्श और चिकित्सीय सहायता लें।

कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक और आमजन भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments