लखनऊ।
थाना पारा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार 29 सितंबर को योगेश पाल बुद्धेश्वर निवासी की हत्या कर लूटी गई अर्टिगा कार को बेचने के लिए बदमाश आज किसान पथ होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस ने किसान पथ अंडरपास सर्विस लेन पर चेकिंग अभियान शुरू किया।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध चारपहिया वाहन को रोकने पर उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी बैक करने का प्रयास किया। इसी दौरान गाड़ी नाली से टकराकर सर्विस लेन पर चढ़ गई। गाड़ी चला रहा बदमाश खेतों की तरफ भाग निकला, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान अजय सिंह पुत्र रंजीत सिंह, निवासी पिहानी (हरदोई) के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। उसे उपचार हेतु रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस व लूटी गई अर्टिगा कार बरामद की है। फरार बदमाश की तलाश जारी है।
👉 पुलिस का कहना है कि आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments