स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, दिनांक 28 अक्टूबर 2025
शाहजहाँपुर में “पुलिस स्मृति दिवस” एवं “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस महानिदेशक (कार्यिक) एवं पुलिस महानिदेशक जीपीएसओ के निर्देशानुसार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
प्रदर्शनी का आयोजन 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत किया गया। आज के कार्यक्रम में डायल-112 वाहनों, वायरलेस उपकरणों एवं आधुनिक शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया, जिससे नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस परिवार के सदस्यों को पुलिस बल की तकनीकी दक्षता, कार्य प्रणाली और संसाधनों की जानकारी दी जा सके।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पुलिस-जन सहयोग को और सुदृढ़ करना तथा युवाओं में देशभक्ति एवं एकता की भावना को प्रबल बनाना रहा।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी आरटीसी, प्रभारी यातायात, यूपी-112, रेडियो शाखा एवं शस्त्रागार के अधिकारी/कर्मचारीगण, साथ ही महिला रिक्रूट आरक्षी, छात्र-छात्राएँ और पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।


0 Comments