स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोद एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्रांतर्गत हनुमत धाम पर पैदल गश्त की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस बल को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
*गश्त के दौरान मंदिर परिसर, आस-पास के मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों का गहन निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए।*

0 Comments