ब्यूरो रिपोर्ट : शशांक मिश्रा
आगरा एक्सप्रेस-वे के पास बड़ी नहर चौराहे पर रोज मंडराता हादसे का ख़तरा, पुलिस की चुप्पी से लोगों में रोष
स्थान : बड़ी नहर चौराहा, थाना पारा, लखनऊ
📅 तारीख : 04 अक्टूबर 2025
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़ी नहर चौराहे पर आगरा एक्सप्रेस-वे के पास रोज शाम को दर्ज़नों पशु सड़क पर डेरा जमा लेते हैं। इससे न केवल जाम की समस्या उत्पन्न होती है बल्कि कभी भी बड़ा हादसा होने का ख़तरा बना रहता है।
राहगीरों का कहना है कि गाय,और सांड झुंड बनाकर सड़क पर बैठ जाती हैं, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार अचानक थम जाती है। कई बार दोपहिया वाहन सवार बाल-बाल बचते हैं। रात के समय तेज़ रफ्तार गाड़ियां इन पशुओं से टकरा सकती हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान संभव है।
पुलिस की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पारा थाने की पुलिस गश्त के दौरान कई बार इन पशुओं को सड़क पर बैठा देखती है, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय अनदेखा कर आगे बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन तब तक नहीं जागेगा जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी।
शासन-प्रशासन पर उठे सवाल
राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्ज़ा नगर निगम और पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
नगर निगम का दावा है कि हर क्षेत्र में पशु पकड़ने वाली टीमें सक्रिय हैं, लेकिन बड़ी नहर चौराहे पर इन दावों की पोल खुल जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई न हुई तो यह समस्या और विकराल हो जाएगी।
स्थानीय नागरिकों की मांग
पारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर आवारा पशुओं को हटाया जाए।
नगर निगम की पशु पकड़ो टीम को मौके पर तैनात किया जाए।
रात्रिकालीन निगरानी बढ़ाई जाए ताकि हादसों को टाला जा सके।
राजधानी लखनऊ की व्यस्त सड़कों पर इस तरह आवारा पशुओं का कब्ज़ा किसी भी वक्त गंभीर सड़क हादसे का कारण बन सकता है। शासन और प्रशासन को चाहिए कि तत्काल सख़्त कदम उठाए जाएं, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और शहर की छवि भी सुरक्षित रह सके।
0 Comments