पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं घटनाओं के सफल अनावरण के क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 25.10.2025 को वादी प्रशान्त परमार पुत्र श्री रक्षपाल सिंह निवासी इन्द्रानगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर (मो.नं. 9208008170) मय हमराह उदयवीर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी इन्द्रानगर थाना सदर बाजार के साथ थाना उपस्थित हुए।
वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर में बताया गया कि अभियुक्तगण —
वादीन की चाय की दुकान पर चाय पीने के उपरांत फोनपे ऐप के फर्जी क्यूआर कोड से भुगतान का झांसा देकर धोखाधड़ी की।
वादी द्वारा जांच करने पर पता चला कि खाते में कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई। तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 636/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तगण ऋषभ वर्मा एवं उत्कर्ष वर्मा को घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
ऋषभ वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा (उम्र 19 वर्ष)
निवासी : मनफूल नगर कॉलोनी, अजीजगंज, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
उत्कर्ष वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा (उम्र 22 वर्ष)
निवासी : मनफूल नगर कॉलोनी, अजीजगंज, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
इन्द्रानगर फाटक के पास चाय की दुकान, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर
दिनांक : 25.10.2025, समय : 23:06 बजे
मु0अ0सं0 636/2025, धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS)
निल
एक अदद मोबाइल फोन itel, रंग हल्का आसमानी, मो.नं. 9336263915
एक अदद मोबाइल फोन Narzo, रंग काला, मो.नं. 8858235036
गिरफ्तार अभियुक्तगण ऋषभ वर्मा एवं उत्कर्ष वर्मा ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 25.10.2025 को वे दोनों इन्द्रानगर फाटक के पास एक चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे।
जब दुकानदार ने ₹30 का भुगतान मांगा, तो उन्होंने कहा कि वे फोनपे QR कोड से भुगतान करेंगे।
उन्होंने पहले से डाउनलोड किया हुआ फर्जी QR कोड दिखाकर भुगतान का झांसा दिया।
जब दुकानदार ने जांच की तो पाया कि पैसे प्राप्त नहीं हुए हैं और फोन की जांच पर फर्जी QR कोड सामने आया।
0 Comments